लखनऊ: राजधानी में कोरोना का एक और संक्रमित मरीज सामने आया है। शहर के निजी लैब में आशियाना की रहने वाली 53 साल की महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स ने महिला को होम आइसोलेशन में रखा है। टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है।
इसी के साथ लखनऊ में अब 3 दिन के भीतर 2 मरीजों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ चुकी है। इससे पहले मंगलवार को एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों की उत्तराखंड की ट्रैवल हिस्ट्री रही है और दोनों ही सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं।
उत्तराखंड की है ट्रैवल हिस्ट्री
आशियाना की रहने वाली महिला उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा करके वापस आई थी। सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत होने पर निजी लैब से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। सीएमओ का कहना है कि महिला में कोविड के हल्के लक्षण है। पर उसकी सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है।
सांस लेने में थी तकलीफ
आशियाना के रुचि खंड की रहने वाली महिला (53) धार्मिक यात्रा करके उत्तराखंड से 22 मई को वापस आई थी। पांच दिन पहले उन्हें सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत हुई। सांस लेने में तकलीफ हुई। निजी डॉक्टर से दवा ली मगर खास राहत नहीं मिली।
लक्षण आने पर परिजनों की जांच कराई जाएगी
डॉक्टर की सलाह पर निजी लैब में कोविड की जांच कराई। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, लखनऊ के आशियाना इलाके में यह दूसरा कोविड पॉजिटिव केस मिला है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि महिला में कोविड के हल्के लक्षण हैं। परिजनों में अभी तक कोई भी लक्षण नहीं हैं। लक्षण आने पर परिजनों की जांच कराई जाएगी।