उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पोर्ट्स

एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी में होंगे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच

एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी में होंगे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच

बरेली: बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के मैच का तीसरी बार आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में 16 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले इस मैच में उत्तर प्रदेश और बंगाल की टीमों के बीच मुकाबला होगा। मैच को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जानकारी देने के लिए बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित हुई।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बीसीए सचिव सीताराम सक्सेना ने कहा कि बरेली क्रिकेट एसोसिएशन जिले में क्रिकेटर्स को बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। क्रिकेट प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें निखारने के लिए लगातार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। बरेली क्रिकेट एसोसिशन में संरक्षक के रूप में आदित्य मूर्ति के आने के बाद एसोसिएशन तमाम क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित कर चुकी है।

16 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगे मैच

उन्‍होंने कहा कि पिछले दिनों एसआरएमएस के सहयोग से पहली बार श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ, जिसमें देहरादून, हल्द्वानी, दिल्ली और बरेली की टीम शामिल हुईं। एसआरएमएस ट्रस्ट और आदित्य मूर्ति के सहयोग से बीसीए कूच बिहार ट्रॉफी के दो मैच भी सफलतापूर्वक आयोजित करवा चुका है। इसी को देखते हुए यूपीसीए ने बीसीए को कूच बेहार ट्रॉफी के तीसरे मैच के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। पूर्व में हुए दोनों मैचों की तरह ही 16-19 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह मैच भी श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति मैमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कूच बेहार ट्रॉफी का तीसरी मैच मिलना हम सबके लिए बड़ी सफलता है।

मैच आवंटित करने से पहले बीसीसीआई और यूपीसीए के पदाधिकारियों ने श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम का अवलोकन किया था। यहां उपलब्ध सुविधाओं और ग्राउंड के मानकों पर खरा उतरने के बाद श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को तीसरी बार कूच बेहार ट्रॉफी मैच कराने के लिए चुना गया। एसआरएमएस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में क्रिकेट ग्राउंड बनने के बाद से ही बीसीए यहां मैच आयोजित कराने का लगातार प्रयास कर रहा था। ऐसे में श्रीराममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में कूच बेहार ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जाना, हम सबके साथ बरेली के लिए भी महत्वपूर्ण और सौभाग्य की बात है। अगर बरेली में एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड नहीं होता तो हमें कूच बेहार ट्रॉफी के मैच नहीं मिलते। बरेली को क्रिकेट की अत्याधुनिक सुविधायुक्त स्टेडियम देने के लिए देव मूर्ति और एसआरएमएस ट्रस्ट के आभारी हैं। विशेषकर आदित्य मूर्ति के, जिन्होंने इस मैच के लिए सभी सुविधाएं प्रदान कीं।

आदित्‍य मूर्ति ने दी जानकारी

बीसीए के संरक्षक और एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने कहा कि यूपीसीए की ओर से तीसरी बार बरेली को कूच बिहार ट्रॉफी के मैच के लिए श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया है। बरेली में आयोजित होने वाला यह बीसीसीआई अधिकृत तीसरा मैच है। इससे पहले वर्ष 2022 में 12-15 नवंबर को उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच और वर्ष 2024 में 6-9 नवंबर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में सफलतापूर्वक मैच आयोजित हो चुके हैं।

उन्‍होंने कहा कि बरेली में तीसरी बार कूच बिहार ट्रॉफी का मैच आयोजित होना हम सब क्रिकेट प्रेमियों और शहरवासियों के लिए गर्व व हर्ष का विषय है और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बड़ी उपलब्धि। बीसीसीआई की ओर से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इस वर्ष तीन मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। यूपीसीए ने इन तीन मैचों में एक मैच बरेली क्रिकेट एसोसिएशन और एसआरएमएस को दिया। यह यहां उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्तरीय पिच, हॉस्पिटैलिटी, टीम वर्क और बीसीए की बदौलत ही संभव हुआ है। ऐसे में यह मैच बरेली में होना हमारे साथ ही बरेली के लिए भी ज्यादा खुशी की बात है।

2014 में शुरू की गई थी एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी

आदित्य मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट अपनी स्थापना से ही खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर है। क्रिकेट की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए, उन्हें कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए वर्ष 2014 में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी शुरू की गई थी। इससे प्रदेश स्तरीय कई क्रिकेट प्रतिभाएं उभरीं, जिसमें अनंत भटनागर, शुभम मिश्रा, अर्पित यादव, देवांश मूर्ति, जतिन गौतम और गौतम अरोरा ने राज्यस्तरीय टीम में स्थान बनाया। अनंत ने वर्ष 2014 में राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में उ.प्र. की ओर से फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वर्ष 2017 में अनंत के नेतृत्व में उ.प्र की अंडर-14 टीम जीती। शुभम मिश्रा 2018 में अंडर-14 टीम में शामिल हुए।

आयोजन समिति बनाकर कूच बिहार ट्रॉफी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों प्रदेशों की टीमों के खिलाड़ी 14 दिसंबर को बरेली पहुंचेंगे। अगले दिन दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी और 16 दिसंबर सुबह 9 बजे दोनों टीमों के बीच मैच आरंभ होगा। कॉन्‍फ्रेंस में बीसीए उपाध्यक्ष राजेंद्र मनोहर शर्मा, सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी ओपी कोहली ट्रेजरार शहजाद अली, ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल कपूर, चंचल उपाध्याय, राकेश शर्मा, मनीष सिंह मौजूद रहे।

कूच बिहार ट्रॉफी का पहला मैच- 12-15 नवंबर 2022

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बरेली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बरेली में पहली बार 12 नवंबर से 15 नवंबर 2022 में बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मैच आयोजित हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उ.प्र. ने नागालैंड को एक पारी और 110 रन से हराया। इसमें उ.प्र. के पहली पारी में 319 रन के जवाब में नागालैंड की टीम ने दोनों पारियों बनाए 116 और 93 रन। चार दिवसीय यह मैच दो दिन में ही समाप्त हो गया। इसमें दूसरी पारी में नागालैंड के पांच विकेट झटकने वाले विराट जायसवाल ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे।

कूच बिहार ट्रॉफी का दूसरा मैच- 6-9 नवंबर 2024

यूपीसीए के तत्वावधान में बीसीए की ओर से बरेली में दूसरी बार 6 नवंबर से 9 नवंबर 2024 में कूच बिहार ट्रॉफी का दूसरा मैच हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच हुए इस मैच में मध्य प्रदेश ने उ.प्र. को 297 रन से हराया। खेल के चौथे और अंतिम दिन 9 नवंबर 2024 को जीत के लिए दिए लक्ष्य 475 रन बनाने उतरे उ.प्र. के बल्लेबाज 177 रन तक ही पहुंच पाए। नतीजा म.प्र. ने उ.प्र. पर 297 रन से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया। 15 चौकों की मदद से 145 गेंदों पर मैच का एकमात्र शतक लगाने वाले म.प्र. के बल्लेबाज रुद्रांश सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *