बरेली: एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मैच के दूसरा दिन कोहरे की भेंट चढ़ गया। पूरे दिन मैच खेलने का इंतजार करते दोनों टीमों के खिलाड़ी फुटबाल खेल कर अपनी प्रैक्टिस करते रहे, लेकिन शाम तक कोहरा कम नहीं हुआ। अंतत: शाम करीब चार बजे अंपायर पाराशर जोशी और आर राजेश कैनन से परामर्श के बाद मैच रेफरी प्रकाश भट्ट ने मैच न होने की घोषणा की।
गौरतलब है कि मैच के पहले दिन मंगलवार को भी कोहरे ने मैच के प्रभावित किया था। धूप निकलने पर दोपहर बाद 2.40 बजे मैच आरंभ हुआ और सिर्फ 17 ओवर फेंके जा सके, जिसमें बंगाल टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। आत्मजा मंडल (10 रन, 21 गेंद, एक चौका), कप्तान चंद्रहास दाश (27 रन, 25 गेंद, 5 चौके) और आशुतोष कुमार (9 रन, 16 गेंद, 2 चौके) के रूप में बंगाल के तीन बड़े खिलाड़ी आउट हुए। मंगलवार को बैड लाइट की अपील के बाद मैच रोक दिया गया। बुधवार को कोहरे के चलते खेल नहीं हुआ। बंगाल के आदित्य राय (35 रन, 38 गेंद, 4 चौके) और अभिप्राय बिस्वास (4 रन, 2 गेंद, एक चौका) अविजित हैं।