दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

कांग्रेस नेताओं की बैठक आज, संसद में सरकार के घेराव पर होगा मंथन

कांग्रेस नेताओं की बैठक आज, संसद में सरकार के घेराव पर होगा मंथन

Indian National Congress News: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की आज (15 जुलाई) बैठक बुलाई है। बैठक में संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। मानसून सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है क्योंकि विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाने को लेकर बेताब है।

बैठक में कौन से नेता शामिल होंगे

सूत्रों ने बताया कि संसदीय रणनीति समूह की बैठक में राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा दोनों सदनों के उपनेता और पार्टी के मुख्य सचेतक और सचेतक भी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी अपने आवास पर करेंगी और इसमें रणनीति समूह के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र

सद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 21 अगस्त तक चलेगा। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की ओर से बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को उठाए जाने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर को चुनौती देने वाले राजनीतिक दलो॒ में कांग्रेस भी शामिल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी इस मामले में बहस भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *