उत्तर प्रदेश, राजनीति

चारबाग स्टेशन पर चलेगा कॉनकोर्स का निर्माण कार्य, 56 दिन तक प्रभावित रहेंगी 62 ट्रेन

चारबाग स्टेशन पर चलेगा कॉनकोर्स का निर्माण कार्य, 56 दिन तक प्रभावित रहेंगी 62 ट्रेन

खनऊ: राजधानी स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर से बड़े पैमाने पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने जा रहा है। स्टेशन पर निर्माणाधीन कॉनकोर्स (ऊपरी यात्री हॉल) के नींव कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने लंबा ट्रैफिक ब्लॉक घोषित किया है। इसके तहत 31 जुलाई से 56 दिनों तक कुल 62 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बदले रूट से किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक स्टेशन जैसे- ट्रांसपोर्टनगर, ऐशबाग और उतरेटिया से चलाया जाएगा। कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर में बदलाव किया जाएगा।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, चारबाग स्टेशन पर कॉनकोर्स की नींव डालने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 और 4 पर काम होना है। इसी को लेकर ट्रेनों के संचालन में यह बड़ा फेरबदल किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह ट्रैफिक ब्लॉक सुरक्षा और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

सात ट्रेनें चारबाग के बजाय वैकल्पिक स्टेशनों से चलेंगी

  • कॉनकोर्स के काम के दौरान सात प्रमुख ट्रेनें चारबाग के बजाय आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर, उतरेटिया से चलाई जाएंगी।
  • 14208 दिल्ली–मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस: यह ट्रेन 31 जुलाई से 24 सितंबर तक अपने बदले रूट से चलाई जाएगी।
  • 15120 देहरादून–बनारस एक्सप्रेस और 15128 नई दिल्ली–बनारस एक्सप्रेस: दोनों ट्रेनें 1 अगस्त से 25 सितंबर तक नए रूट पर चलाई जाएंगी।
  • 22921 बांद्रा–गोरखपुर, 11123 ग्वालियर–बरौनी मेल : मानकनगर, ऐशबाग, मल्हौर रूट से संचालित की जाएंगी।
  • 12555 गोरखपुर–भटिंडा, और 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस: मानकनगर, ऐशबाग, मल्हौर रूट से संचालित की जाएंगी।
  • इनमें से अधिकांश ट्रेनें 31 जुलाई से 25 सितंबर के बीच प्रभावित रहेंगी।

कुछ ट्रेनें सिर्फ उतरेटिया तक चलेंगी

कॉनकोर्स कार्य के चलते 22683 यशवंतपुर-लखनऊ जंक्शन और 22684 लखनऊ जंक्शन–यशवंतपुर एक्सप्रेस को 4 अगस्त से 25 सितंबर तक सिर्फ उतरेटिया स्टेशन तक ही लाया और वहीं से वापस रवाना किया जाएगा। 14260 और 14262 लखनऊ जंक्शन–गया एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रोका जाएगा। यानी यह ट्रेनें अपने सामान्य स्टॉपेज से पहले ही रोककर चलाई जाएंगी।

प्लेटफॉर्म परिवर्तन से जुड़ीं ट्रेनें

चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 2, 3 और 4 पर काम चलने के कारण इन प्लेटफार्मों पर आने वाली कई ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्मों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। रेलवे ने इसके लिए विस्तार से सूची जारी की है, जिसमें शामिल हैं-

  • प्लेटफॉर्म नंबर 1 से: गोमती एक्सप्रेस।
  • प्लेटफॉर्म नंबर 3 से: लखनऊ जंक्शन–चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
  • प्लेटफॉर्म नंबर 4 से: अमृतसर–टाटानगर एक्सप्रेस।
  • प्लेटफॉर्म नंबर 5 से: मालदाटाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस।
  • प्लेटफॉर्म नंबर 6 से: दिल्ली–छपर, लालकुंआ–हावड़ा जंक्शन, दिल्ली–अयोध्या कैंट, चंडीगढ़–लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।

इसी तरह अन्य ट्रेनें जैसे- योगनगरी ऋषिकेश–प्रयागराज संगम, आनंद विहार से रक्सौल और सुलतानपुर जाने वाली ट्रेनें, भोपाल–मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़, इंदौर–पटना, कामाख्या एक्सप्रेस, एलटीटी गोरखपुर, एलटीटी मां बेल्हादेवी एक्सप्रेस, दिल्ली–अयोध्या, उदयपुर सिटी–पाटलिपुत्र और लखनऊ जंक्शन-गया एक्सप्रेस को भी अलग-अलग प्लेटफार्मों से चलाया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *