नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी) को लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं। इससे पहले 1 फरवरी 2025 से देश में चार बड़े बदलाव लागू हुए हैं, जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 7 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं, मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ा दी हैं। चलिए जानते हैं आज से लागू होने वाले बदलावों के बारे में…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर सात रुपये तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 7 रुपये घटकर 1797 रुपये हो गई। पहले ये ₹1804 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 4 रुपये घटकर ₹1907 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1911 थे। मुंबई में सिलेंडर 1756 रुपये से 6.50 रुपये घटकर 1749.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1959.50 रुपये पर मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।
2. मारुति की कारें 32,500 रुपये तक महंगी
फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल मारुति सुजुकी ने अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिन मॉडलों की कीमत में यह बदलाव होगा, इनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं।
3. ATF 5,269 रुपये तक महंगा होने से हवाई सफर पर पड़ेगा असर
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को बढ़ाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 5078.25 रुपये महंगा होकर 95,533.72 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।
4. कोटक महिंद्रा बैंक ने सर्विस चार्ज और नियमों में किया बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ चीजों के सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी की है। यह बदलाव खास तौर पर 811 सेविंग अकाउंट होल्डर्स पर लागू होगा। कोटक बैंक अपने डेबिट कार्ड धारकों के लिए फ्री ATM ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव किया है। बैंक ने इस बदलाव की जानकारी अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए दी है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 फरवरी को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर है तो डीजल 87.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।