उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, बिजनेस, राजनीति

कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता, ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा: दूध के दाम भी बढ़े, आज से 5 बदलाव लागू

कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता, ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा: दूध के दाम भी बढ़े, आज से 5 बदलाव लागू

नई दिल्‍ली: अप्रैल महीने के खत्‍म होने के साथ मई माह की शुरुआत हुई, जो अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज यानी 01 मई से अमूल का दूध 2 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, ATM कार्ड की फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर अब ज्यादा चार्ज देना होगा। इसके अलावा, अब वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में सफर भी नहीं कर सकेंगे। 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 17 रुपये तक सस्ता हो गया है। चलिए एक नजर डालते हैं मई महीने में होने वाले 5 बदलावों पर:-

1. आज से अमूल दूध भी 2 महंगा

मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज यानी 01 मई से लागू हो गई हैं। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

2. ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज से ATM विड्रॉल चार्ज को रिवाइज किया है। फ्री मंथली लिमिट समाप्त होने के बाद अब ग्राहकों को एटीएम पर प्रति लेन-देन ₹23 का भुगतान करना होगा। पहले प्रति लेनदेन पर 21 रुपये का चार्ज लगता था। यह शुल्क साल 2022 में लागू किया गया था।

अभी हर महीने अपने बैंक के एटीएम पर 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन्स मिलते हैं। मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 3 फ्री ट्रांजैक्शन्स और नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स मिलते हैं। अब फ्री लिमिट के बाद हर एक कैश विड्रॉल पर ₹23 का चार्ज लिया जाएगा। हालांकि, फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

RBI के ATM शुल्क बढ़ाने की वजह

भारत में सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए यह नियम लागू किया गया है। RBI ने बैंकों को बढ़ती लागतों को कवर करने के लिए ATM विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की अनुमति दी है। समय के साथ ATM का रख-रखाव, सुरक्षा प्रणालियों को अपग्रेड करना और ऑपरेशन को मैनेज करना ज्यादा महंगा हो गया है।

3. वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे

भारतीय रेलवे के नए नियम के मुताबिक, वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, वे अब केवल जनरल कोच में ही यात्रा कर सकेंगे। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर एसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगेगा। इसका उद्देश्य यात्रा में सुविधा बढ़ाना और कोच में भीड़भाड़ कम करना है।

उल्लंघन के लिए जुर्माना

रेलवे के इस नए नियम का उल्‍लंघन करने पर AC कोच के लिए जुर्माना ₹440 और स्लीपर कोच के लिए जुर्माना ₹250 रखा गया है। इसके अलावा आपको ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर उस स्टेशन तक का किराया देना होगा, जहां आप पकड़े गए हैं।

रेवले ने बताया कि IRCTC के जरिए बुक किए गए टिकट कन्फर्म न होने पर अपने आप रद्द हो जाते हैं। लेकिन, काउंटर से बुक किए गए टिकट का इस्तेमाल लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए करते हैं। इस वजह से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा होती है। 1 मई, 2025 से लागू होने वाला एक और नियम यह है कि IRCTC की वेबसाइट या ऐप से बुक की जाने वाली हर ट्रेन टिकट के लिए OTP-आधारित मोबाइल सत्यापन की आवश्यकता होगी। इस उपाय का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना और बुकिंग प्रणाली के दुरुपयोग को रोकना है।

4. कॉमर्शियल सिलेंडर 17 तक सस्ता

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹14.50 घटकर ₹1747 हो गईं। पहले ये ₹1762 में मिल रहा था। कोलकाता में यह ₹17 घटकर ₹1851.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1868.50 थे।

वहीं, मुंबई में सिलेंडर ₹1713.50 से ₹14.50 घटकर ₹1699.00 रुपए हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर ₹1906.50 का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹853 और मुंबई में ₹852.50 का मिल रहा है।

5. आज से एक राज्य, एक RRB नीति लागू

आज से 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) के विलय का चौथा चरण लागू हो गया है। सरकार ने कहा है कि 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 26 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ऑपरेटिंग कॉस्ट को कम करना है। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का विलय कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया गया है। इसका मुख्यालय इंदौर में है और बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित है।

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक और विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक का विलय कर महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक बनाया गया है। इसका मुख्यालय संभाजीनगर में है और बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक और सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक गुजरात ग्रामीण बैंक बनाने के लिए विलय किया गया है। इसका मुख्यालय वडोदरा में है और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बैंकों का विलय किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6 मई को इस योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगी। इस विलय से आरआरबी की कुल संख्या 43 से घटकर 28 रह जाने की उम्मीद है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *