CNG Rates Hike: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और झटका लगा है. आज सुबह यानि शनिवार से दिल्ली सहित कई शहरों में सीएनजी की कीमतें बढ़ा दी गई हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक सीएनजी के बढ़े दामों को लेकर एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे से सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमतें बढ़ गई हैं. इसका असर दिल्ली-एनसीआर के साथ ही हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतों पर देखने को मिलेगा. सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम तक के दाम बढ़ाए गए हैं.
अब ये हुआ रेट
बयान के मुताबिक, ताजा दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में सीएनजी की खुदरा कीमतें आज से 75.09 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई हैं जो कि पहले 74.09 रुपये प्रति किलो थी. तो वहीं दिल्ली के बार्डर पर स्थित नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी सीएनजी की कीमतों में आज से एक-एक रुपये प्रति किलो के दाम बढ़ गए हैं. इस तरह से इन तीनों शहरों में सीएनजी के दाम आज से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गए हैं जो कि अभी तक 78.70 रुपये प्रति किलो थे.
यहां भी बढ़े सीएनजी के रेट
दिल्ली, नोएडा छोड़कर अगर अन्य शहरों की बात करें तो आज से उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर व शामली और राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद, हरियाणा के रेवाड़ी में भी सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. रेवाड़ी में सीएनजी की कीमतें अब 78.70 रुपये किलो से बढ़कर 79.70 रुपये किलो हो गई हैं. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में अब सीएनजी की बिक्री 81.94 रुपये प्रति किलो की जगह 82.94 रुपये प्रति किलो की दर से होगी. तो वहीं यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भाव 79.08 रुपये से बढ़कर 80.08 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं.
इन शहरों में स्थिर है दाम
जहां कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो वहीं सिर्फ गुरुग्राम व एक-दो शहर हैं जहां पर सीएनजी के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं. गुरुग्राम के अलावा करनाल और कैथल में भी सीएनजी की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है.