मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात मार्च को ब्रज की विश्व प्रसिद्ध होली में शामिल होने के लिए मथुरा आ रहे हैं। यह उनके लिए चौथा मौका होगा, जब वह बरसाना में रंगोत्सव का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी इस दौरान श्रीजी मंदिर में लाडली जी का आशीर्वाद भी लेंगे और हुरियारों के साथ लड्डू होली खेलेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का तीन दिन का वेस्ट यूपी दौरा 7 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा। इस दौरान वह मथुरा, आगरा से लेकर मेरठ और नोएडा तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह ब्रज की होली के अलावा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी
वहीं, यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति से निपटा जा सके। इस दिन को लेकर खास बात यह भी है कि आज गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि है और रमजान के महीने का छठा रोजा भी आज रखा जा रहा है।