-
भाजपा प्रत्याशियों के लिए तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिर झारखंड दौरे पर रहेंगे। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम इसके पहले पांच नवंबर और 11 नवंबर को भी झारखंड में रैली कर चुके हैं।
गुरुवार को सीएम योगी की पहली जनसभा धनबाद जनपद में होगी। सीएम योगी यहां निरसा विधानसभा सीट से प्रत्याशी अर्पणा सेन गुप्ता के पक्ष में रैली करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा बोकारो विधानसभा क्षेत्र में होगी। यह रैली लाइब्रेरी ग्राउंड सेक्टर-5 में होगी। बोकारो से विधायक व प्रत्याशी बिरंची नारायण चुनाव मैदान में हैं।
सीएम योगी की गुरुवार को तीसरी व आखिरी जनसभा बोकारो जनपद के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र पांडेय के लिए सीएम योगी मतदाताओं से संवाद स्थापित करेंगे।