उत्तर प्रदेश, राजनीति

गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, धर्मांतरण को लेकर कही बड़ी बात  

गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, धर्मांतरण को लेकर कही बड़ी बात  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा के स्वागत किया। उन्‍होंने उनका वंदन भी किया और फिर आयोजित कार्यक्रम में सभी को संबोधित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने धर्मांतरण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए इसे देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है।

धर्मांतरण के खिलाफ सरकार पूरी तरह सख्‍त

सीएम योगी ने कहा कि अवैध तरीके से हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ सरकार पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं। यह समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।

उन्‍होंने दावा किया कि धर्मांतरण के लिए विदेश से बड़ी मात्रा में पैसे भेजे जा रहे हैं। एक ही मामले में 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का पता चला है, जिसमें करीब 40 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। यह आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा है। मुख्‍यमंत्री ने स्पष्ट किया कि धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *