उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचे सीएम योगी, बीमार मानसिक मंदित बच्चों का जाना हाल

लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचे सीएम योगी, बीमार मानसिक मंदित बच्चों का जाना हाल

लखनऊ: राजधानी में खाना खाने के बाद बीमार हुए निर्वाण संस्था के बच्चों का हाल जानने शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मानसिक मंदित बच्चों से बात की। डॉक्टर्स से उनके सेहत के बारे में जानकारी ली। सभी बच्चों का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने डॉक्टर्स से कहा- बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जब बच्चे पूरी तरह ठीक हो जाएं, तभी उनको डिस्चार्ज किया जाए। उन्होंने यह भी पूछा कि बच्चों की हालत इतनी गंभीर क्यों हुई? सीएम 17 मिनट लोकबंधु अस्पताल में रुके। उनके साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी भी रहीं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मुख्‍यमंत्री, अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के खानपान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचे सीएम योगी, बीमार मानसिक मंदित बच्चों का जाना हाल

निर्वाण संस्था में मानसिक मंदित बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हुआ है। 23 मार्च की रात भोजन के बाद बीमार पड़ने वाले बच्चों में जान गंवाने वाले की संख्या चार हो चुकी है। लोकबंधु अस्पताल में 24 मार्च को 12 वर्ष के शिवांक की मौत हो गई थी। संस्था के लोगों ने इस घटना को दबा दिया था। बुधवार को रेनू (15) व दीपा (15) की मौत के बाद पूरा मामला खुला।

घटना की जांच शुरू

अब खुलासा हुआ है कि बलरामपुर अस्पताल भर्ती सूरज (12) की 25 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसे मौत को भी छिपाने की कोशिश हुई। अभी भी एक बच्चे की हालत नाजुक है, जो आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टर्स की टीम उसकी सेहत की निगरानी में लगी है। अलग-अलग अस्पतालों में कुल 20 बच्चे भर्ती हैं, जबकि सात बच्चों का इलाज संस्था में चल रहा है। वहीं, घटना की जांच शुरू हो गई है।

लोकबंधु अस्‍पताल पहुंचे सीएम योगी, बीमार मानसिक मंदित बच्चों का जाना हाल

निर्वाण आश्रय केंद्र पारा इलाके के बुद्धेश्वर में बना है। यह पीपीपी मॉडल पर संचालित होता है। मानसिक कमजोर, अनाथ व लावारिस बच्चों को यहां रखा जाता है। यहां 147 बच्चे रहते हैं। इनकी उम्र 10 से 18 साल के बीच है। 23 मार्च को उल्टी-दस्त और पेट दर्द से जब बच्चे अचेत होने लगे तब संस्था ने अलग-अलग अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराना शुरू किया था।

मौत की डेथ ऑडिट कराएगा विभाग

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया बच्चों की डेथ ऑडिट की जाएगी। इसके लिए डॉक्टर्स की कमेटी बनाई गई है। इसमें डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. पीसी तिवारी और डॉ. सबीह मजहर को शामिल किया गया है। कमेटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य बिंदुओं की जांच करेगी।

गौरतलब है कि लोकबंधु अस्पताल में 16 तो बलरामपुर में तीन और केजीएमयू गांधी वार्ड में एक बच्चा भर्ती है। वहीं, शिवांक (15), सूरज (12), दीपा (15) और रेनू (15) की मौत हो चुकी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *