उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति

सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- तोड़फोड़ करने वालों के लगाएंगे पोस्टर

सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- तोड़फोड़ करने वालों के लगाएंगे पोस्टर

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद उन्‍होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांवड़ियों का अभिनंदन होना चाहिए। इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। स्वंयसेवी संगठनों के साथ धार्मिक संगठनों ने भी पुख्ता व्यवस्था की। यातायात की समस्या नहीं होनी चाहिए। कांवड़ियों की श्रद्धा को सम्मान देना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जहां उत्साह और उमंग हैं। वहीं, इस भक्ति और श्रद्धा को बदनाम करने के लिए कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं। कुछ उपद्रवी कांवड़ियों के वेष में छिपे हैं। उन्हें बेनकाब करें। प्रशासन को तत्काल सूचना दें। शिवभक्तों से अपील है कि शिव लोकमंगल के देवता हैं। हम सब का दायित्व बनना चाहिए कि हम कांवड़ यात्रा में एक दूसरे की परेशानियों को समझें।

कांवड़ यात्रा में उपद्रवी को न पनपने दें

सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कहीं भी किसी गली या चौराहे पर उपद्रवी को पनपने न दें। अगर कोई बाहरी तत्व या उपद्रवी कानून को हाथ में लेकर कांवड़ को अपवित्र करता है। खंडित करता है। आपकी श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करता है तो स्वयं कानून को हाथ में लेने की बजाय पुलिस प्रशासन को सूचना दें। प्रशासन ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने का काम करे।

उन्‍होंने कहा कि हमने तय किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी ने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के लिए उपद्रव किया। तोड़फोड़ की तो उन सबके सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं। हम लोग कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले हैं। उनके पोस्टर भी चस्पा करने वाले हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *