उत्तर प्रदेश, राजनीति

CM Yogi ने सुनीं आम जन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के सख्‍त निर्देश

CM Yogi ने सुनीं आम जन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के सख्‍त निर्देश

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आम जनता की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं पर गंभीरता दिखाई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अफसरों को चेताया कि किसी भी तरह की लापरवाही या टालमटोल सहन नहीं की जाएगी।

ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का किया लोकार्पण

तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम 4 बजे से गोरखपुर में ग्रीन हाड्रोजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के पहले जो भीषण गर्मी थी, यहां बारिश की बौछार पड़ी और राहत मिली। इस तरह के कार्यक्रम के पीछे ईश्वरीय ताकत होती है। खानिमपुर में 10 मीटर नीचे पानी मिल जाएगा। बगल में राप्ती व इस ओर आमी नदी है। हमारे आने पर इंद्र भगवान ने कह दिया कि चिंता न करिए। जितना पानी चाहिएगा, हम दे देंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *