लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन लगाया। इसमें उन्होंने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने राजस्व और जमीन से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर शिकायत का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जनता दर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए लोग अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक और जमीन-जायदाद से जुड़ी परेशानियां लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजस्व मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं
मुख्यमंत्री ने खासतौर पर राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निकाय से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने को कहा। उन्होंने साफ किया कि सरकारी कार्यशैली में जनता को राहत देना ही सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्या सुनने के बाद भी यदि कोई अधिकारी कार्रवाई में ढिलाई बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि संवेदनशीलता और ईमानदारी से काम करें ताकि जनता का विश्वास शासन में बना रहे।