उत्तर प्रदेश, राजनीति

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी ने किया उद्घाटन  

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी ने किया उद्घाटन  

लखनऊ: ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर लोक भवन में आयोजित जन्म शताब्दी समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रतिभाग किया। इसके बाद वे कुड़िया घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री, सीएम योगी और दोनों उप मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन

इससे पहले सीएम योगी ने भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंत्रि परिषद के वरिष्ठ सहयोगियों व पार्टी पदाधिकारियों ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती व सुशासन दिवस पर उनकी स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी ने किया उद्घाटन  

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी ने किया उद्घाटन  

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *