उत्तर प्रदेश, राजनीति

महराजगंज को सीएम योगी ने दी 940 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका

महराजगंज को सीएम योगी ने दी 940 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका

महराजगंज: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (25 अक्‍टूबर) को महराजगंज जिले में 940 करोड़ रुपये की 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है। आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। देश में परियोजनाओं के कुशल संचालन और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने में भारत सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में कहा, सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है। विकास और रोजगार के अवसर खोलने के अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। हमारे स्थानीय निकाय की समितियों का, ग्राम पंचायतों और आम नागरिकों की क्या भूमिका इसमें हो सकती है यह आज हम सबके लिए एक विचारनीय प्रश्न होना चाहिए।

महराजगंज को सीएम योगी ने दी 940 करोड़ रुपये की सौगात, कहा- पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका

मेधावी छात्रों को बांटे लैपटॉप

सीएम योगी ने इस दौरान मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं, जिनसे जनमानस को लाभ मिल रहा है। उन्‍होंने चौक बाजार नगर पंचायत के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा, 20 दिसंबर 2020 में आपका चौक नगर पंचायत बना और मात्र चार साल में 3,704 लोगों को एक-एक आवास इस नगर पंचायत में प्राप्त हो चुके हैं।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, यूपी में हर क्षेत्र में निवेश की संभावना है। उन्होंने सरकार के कामों को लेकर कहा कि गांव-गांव में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यूपी के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। गांव के लोगों को लेनदेन करने के लिए बैंक न जाना पड़े इसके लिए बीसी सखी की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि आज के दिन में 42,000 बीसी सखी प्रदेश के अंदर कार्य कर रही हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *