CM Yogi Bareilly Tour: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करीब चार घंटे तक नाथ नगरी बरेली में रहेंगे। बरेली कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की प्रगति जानेंगे। इसके बाद विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री सुबह करीब 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बरेली रहेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्रियों का आगमन शुरू होगा। मंगलवार को सहकारिता विभाग, जिला प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर और बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बरेली आएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार रात आठ बजे प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर सर्किट हाउस पहुंचकर भाजपा जिला, महानगर और आंवला के जिलाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को बरेली कॉलेज में प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना छह अगस्त सुबह दस बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1600 पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। रेंज के चारों जिलों से बुलाए करीब 1600 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा में चार कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। टीम ड्रोन कैमरों के जरिये सीएम के रूट और कार्यक्रम की निगरानी करेगी। सीएम के कार्यक्रम स्थल के आसपास और रूट पर सादा कपड़ों में पुलिस टीम तैनात रहेगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम दौरे के मद्देनजर 9 एएसपी, 22 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 दरोगा, 1150 सिपाही व दीवान, 150 महिला सिपाही, 5 यातायात निरीक्षक, 56 यातायात उपनिरीक्षक और 95 यातायात सिपाही व दीवान को तैनात किया गया है। जनता को असुविधा से बचाने के लिए रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है।