प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का मंगलवार (4 फरवरी) को 23वां दिन है। अब तक यहां 37 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ महाकुंभ पहुंच गए हैं। भूटान नरेश और सीएम योगी अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम जा रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी और भूटान नरेश ने पक्षियों को दाना खिलाया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में संगम घाट पर पहुंचे।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/4EYosmj7dO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
सीएम योगी और भूटान नरेश संगम में डुबकी लगाएंगे
सीएम योगी और भूटान नरेश संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र को देखेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे।
कल पीएम मोदी आएंगे, सीएम तैयारियों की समीक्षा करेंगे
5 फरवरी यानी कल पीएम मोदी का महाकुंभ आने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। सीएम योगी प्रयागराज में पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक की व्यवस्था को देखेंगे।
भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने में 8 लोगों पर केस
29 जनवरी को हुई भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया। इन लोगों ने अपने X अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो-फोटो अपलोड किए थे।