उत्तर प्रदेश, राजनीति

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो बेटों समेत 6 की मौत; सीएम ने लिया संज्ञान 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो बेटों समेत 6 की मौत; सीएम ने लिया संज्ञान 

मथुरा: जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार इको कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में पिता, दो बेटों समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, पत्नी और बेटी गंभीर हालत में हैं। कार सवार दिल्ली से आगरा जा थे। हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के 3 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पिचक गया। काफी देर तक घायल कार में ही फंसे रहे, फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकला।

हादसे में मृतकों में दो परिवारों के लोग हैं। जबकि, एक शव की शिनाख्त नहीं हुई। एक परिवार आगरा, जबकि दूसरा परिवार मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है। आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन की मौत हो गई। जबकि,  धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल की हालत गंभीर है। वहीं, धर्मवीर के भांजे मुरैना जिले के बढ़पुरा हुसैन गांव के दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पार्थ की भी जान गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

SSP बोले- झपकी आने से हुआ हादसा

मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इको कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इको कार दिल्ली से आगरा जा रही थी। कार में 9 लोग सवार थे। 6 की मौत हो गई। घायल को आगरा रेफर किया गया है। कार किसकी थी, इसका पता किया जा रहा है।

सीएम योगी ने दिए उचित इलाज के निर्देश

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज कराने को कहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *