उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, प्रदेश, राजनीति

Uttarakhand: उत्तरकाशी में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, पांच यात्रियों की मौत; CM धामी ने जताया दु:ख

Uttarakhand: उत्तरकाशी में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, पांच यात्रियों की मौत; CM धामी ने जताया दु:ख

उत्‍तरकाशी: उत्‍तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस और रेवेन्यू टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।

उत्तरकाशी के गंगनानी में आज सुबह करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक था, जिसमें पांच महिलाओं सहित दो पुरुष और एक पायलट सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सात लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें दो यात्री आंध्र प्रदेश निवासी और चार महाराष्ट्र के रहने वाले लोग थे। हेलिकॉप्टर ने पर्यटकों को लेकर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिपैड से उड़ान भरी थी। इन्हें खरसाली पर लैंड करना था। खरसाली से यात्रियों को गंगोत्री धाम जाना था।

हादसे पर सीएम धामी ने जताया दु:ख 

इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दु:ख जताया। उन्‍होंने पोस्‍ट करते हुए लिखा- उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।

प्रदेश में मौसम को लेकर चेतावनी

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। कुछ पैदल यात्रा पर निकले हैं तो कई लोग हेली सेवा से पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर भी मौसम विभाग की ओर चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं। कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

तीर्थयात्रियों को देहरादून ले जा रहे हेलिकॉप्टर ने की इमरजेंसी लेंडिंग

बीते सोमवार पांच मई को भी बदरीनाथ धाम क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ से देहरादून जा रहे एक हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। करीब पांच मिनट तक मैदान में रहने के बाद हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *