उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के 10 शहरों में छाए बादल, 35 जिलों में कोहरा; तीन दिन पड़ेगी भीषण ठंड

यूपी के 10 शहरों में छाए बादल, 35 जिलों में कोहरा; तीन दिन पड़ेगी भीषण ठंड

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में पहाड़ों जैसी पड़ रही ठंड से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। लोगों से बेवजह घर से न निकलने की सलाह दी है। उन्‍होंने कहा कि जरूरी हो, तभी यात्रा करें। अगले दो दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। ऐसे में धूप के दर्शन भी मुश्किल से होंगे।

रविवार सुबह से कानपुर और गोरखपुर सहित 35 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। अयोध्या का राम मंदिर और आगरा ताजमहल छिप गया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 10 मीटर दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ रेलवे स्टेशनों से 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। फ्लाइट पर भी कोहरे का असर पड़ा है। 10 फ्लाइटें देरी से चल रही हैं।

10 शहरों में छाए बादल

भदोही, बलिया, संभल और गाजीपुर सहित 10 शहरों में बादल छाए हैं। बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में हरदोई सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 6.4 डिग्री के साथ अलीगढ़ दूसरे और 6.9 डिग्री के साथ आगरा तीसरे नंबर पर रहा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खुद वाराणसी के टाउन हॉल में बने रैन बसेरे का दौरा किया। वहां लोगों को खाना और कंबल बांटे। सीएम ने अफसरों को भी फील्ड में उतरने को कहा है। उन्होंने कहा कि अफसर जमीनी हकीकत का जायजा लें और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की व्यवस्था कराएं।

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी गुजर चुका है। जब विक्षोभ पास होता है तो तापमान में थोड़ा उछाल आता है, लेकिन उसके बाद गिरावट होती है। ऐसे में अब एक बार फिर ठंड बढ़ेगी।

इन शहरों में कोहरे का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *