लखनऊ। लखनऊ नगर निगम की टीम ने लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने स्थित अस्थायी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटा दिया। यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की कानपुर रोड योजना के अंतर्गत लोकबंधु चौराहे के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्यों के तहत की गई।
महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार नगर निगम के जोन-आठ के जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें पुलिस बल, महिला पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती भी की गई थी। प्रशासन द्वारा पहले ही दुकानदारों को स्थानांतरण के लिए सूचना दी जा चुकी थी। कार्यवाही के दौरान जोन-आठ के कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे, एई अवधेश सिंह समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।
क्षेत्र अब और अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनेगा
कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध या अशांति की स्थिति नहीं बनी। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह कदम क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधारने, सौंदर्यीकरण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और सार्वजनिक सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। एलडीए द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, चौराहे के पुनर्विकास और प्लेस मेकिंग कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 60.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के अंतर्गत चौराहे का रिडिजाइन, ग्रीन स्पेस का निर्माण, फुटपाथ चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यह क्षेत्र अब और अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनेगा।