नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म मामले में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड होने के विरोध में चल रहे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हंगामा हो गया। कुलदीप सेंगर के समर्थन में पुरुष आयोग नाम के संगठन के लोग रविवार (28 दिसंबर) को जंतर-मंतर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। उनके हाथ में आई सपोर्ट कुलदीप सेंगर का बैनर था।
पीड़ित के पक्ष में प्रदर्शन कर रहीं योगिता भयाना ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी और झड़प हो गई। प्रदर्शन में शामिल दुष्कर्म पीड़ित ने कहा कि हमारे पारिवारिक सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई है। फिर, धरने पर बैठी दुष्कर्म पीड़ित की अचानक तबीयत खराब हो गई। यह बात सोशल मीडिया X पर योगिता भयाना ने वीडियो शेयर करते हुई कही।
A spat broke out between people supporting the victim of the 2017 Unnao Rape Case, protesting outside Jantar Mantar
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) December 28, 2025
अच्छे से नहीं लड़ी गई इस बच्ची की कानूनी लड़ाई
योगिता भयाना ने पोस्ट में लिखा- ‘लगातार मानसिक दबाव और न्याय में देरी अब उसके स्वास्थ्य पर भी असर डाल रही है। हम चाहते हैं कि कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में जो सुनवाई हुई है, उसे खारिज किया जाए। ये बच्ची यहां आना चाहती थी, इसलिए हम उसके समर्थन में यहां आए हैं। इस बच्ची की कानूनी लड़ाई अच्छे से लड़ी नहीं गई है।’
धरने पर बैठी उन्नाव रेप पीड़िता की अचानक तबीयत ख़राब हो गई,लगातार मानसिक दबाव और न्याय में देरी
अब उसके स्वास्थ्य पर भी असर डाल रही है।#JusticeForUnnaoVictim pic.twitter.com/mQGcvCP9LF— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) December 28, 2025
वहीं, पीड़िता ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है कि वह इंसाफ देगा। मैं हर महिला की आवाज उठा रही हूं। अगर सीबीआई ने यह पहले किया होता, तो मुझे इंसाफ मिल गया होता। उसकी (कुलदीप सेंगर की) जमानत खारिज हो जाती, क्योंकि उसने मेरा रेप किया था। मेरे पिता को मार दिया गया। मेरे परिवार के सदस्यों को मार दिया गया। मेरे परिवार के सदस्यों और गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई। मेरे पति को नौकरी से निकाल दिया गया। मेरे बच्चे घर पर सुरक्षित नहीं हैं।
सुप्रीम कोर्ट 29 दिसंबर को सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के खिलाफ 29 दिसंबर को सुनवाई करेगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की याचिका सुनवाई के लिए लिस्ट की गई है। इसमें दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी।
इससे पहले शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ रेप पीड़ित दिल्ली में CBI ऑफिस पहुंची थी। जहां उसने बेल के खिलाफ एप्लिकेशन दी। पीड़ित ने कहा था- मुझे डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। उसके बाद कर्मचारियों ने मेरी एप्लिकेशन ली। पहले मुझसे कहा गया कि आज छुट्टी है, मंडे को आना। लेकिन बाद में एप्लिकेशन ले ली गई। सोमवार को बुलाया गया है।