उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ पहुंचे नगर विकास प्रमुख सचिव, कहा- सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि हर कोई दे मिसाल

महाकुंभ पहुंचे नगर विकास प्रमुख सचिव, कहा- सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि हर कोई दे मिसाल

प्रयागराज। अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, जो भी प्रयागराज की पवन धरा पर आए, वह स्वच्छ महाकुम्भ का सुखद अनुभव लेकर जाए। यह बातें बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में शाही स्नान की संपूर्ण व्यवस्था के लिए तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे नगर विकास, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कही।

रविवार को नगर विकास, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात और स्वच्छ भारत मिशन निदेशक अनुज झा महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान दोनों ने मेला प्राधिकरण के सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की, जिसमें मेला क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट, अनुज झा, मेला अधिकारी विजय किरन आनन्द, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, जॉइंट कमिश्नर आकांक्षा राणा समेत अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

हर दो घंटे में हो घाट की सफाई

बैठक में सचिव/निदेशक नगर विकास द्वारा वीसी के माध्यम से साफ-सफाई के दृष्टिगत ठोस कदम एवं निकट निकाय से ड्यूटी पर लगाए गए अतिरिक्त अधिकारियों को जांच व पूर्ण व्यवस्था देखने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। हर दो घंटे में घाटों की सफाई करवाई जाए। अधिकारी आज रात गश्त कर मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा स्वयं मौके पर जाकर लें। प्रमुख सचिव ने कहा कि सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि हर कोई महाकुम्भ की मिसाल दे।

महाकुंभ पहुंचे नगर विकास प्रमुख सचिव, कहा- सफाई व्यवस्था ऐसी हो कि हर कोई दे मिसाल

लोगों को जागरूक करने के लिए लगवाएं साइनेज

बैठक के बाद सचिव/निदेशक नगर विकास ने क्षेत्रीय भ्रमण भी किया। इस दौरान पाई गई कमियों को तत्काल प्रभावी रूप से ठीक करवाने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में लगाए गए मोबाइल टॉयलेट्स, यूरिनल्स, रैन बसेरे, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट्स की व्यवस्था का भी निरीक्षण भी अधिकारियों ने किया। टॉयलेट्स के सुपरवाइजर को साफ-सफाई संबंधित निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव ने सभी मार्गों पर टॉयलेट लोकेटर एवं जगह-जगह पर लगाए गए वाटर एटीएम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।   

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *