मनोरंजन

बड़ा धमाल मचाने को तैयार हैं Chiranjeevi, फिल्म की स्क्रिप्ट हुई फाइनल

बड़ा धमाल मचाने को तैयार हैं Chiranjeevi, फिल्म की स्क्रिप्ट हुई फाइनल

डायरेक्‍टर अनिल रविपुडी अब एक नए प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल ने चिरंजीवी की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। शनिवार को अनिल और फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर भीम्स सेसिरेलो  ने विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन किए। वहां उन्होंने स्क्रिप्ट के लिए खास पूजा की और भगवान नरसिंह स्वामी का आशीर्वाद लिया।

खबर है कि अनिल ने इस फिल्म में एक खास फ्लैशबैक सीन तैयार किया है जो रायलसीमा की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा। चिरंजीवी इसमें लंबे समय बाद सीमा बोली में बात करते नजर आएंगे जो फैंस के लिए एक बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। फिल्म की शूटिंग जून के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस प्रोजेक्ट को साहू गरपति अपनी शाइन स्क्रीन्स बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी इन विश्वभरा  के लिए भी काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन  मल्लिदी वशिष्ठ ने किया है। फिल्म को इसी साल 9  मई को रिलीज करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *