देश-दुनिया, राजनीति, होम

भावुक हुए चिराग पासवान, पिता को याद करते हुए शेयर की इमोशनल पोस्ट

भावुक हुए चिराग पासवान, पिता को याद करते हुए शेयर की इमोशनल पोस्ट

Modi 3.0 Cabinet Minister Chirag Paswan: चिराग पासवान तीसरी बार सांसद बने और पहली बार वह मोदी कैबिनेट में मंत्री बने हैं। मोदी 3.0 कैबिनेट में चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय सौंपा गया है। उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है। उनके पिता रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया है।

पापा को याद कर इमोशनल हुए चिराग

रील के माध्यम से उन्होंने अपनी और अपने पिताजी के कुछ वीडियो और तस्वीरों को जोड़कर एक इंस्पिरेशनल पोस्ट शेयर की है। इस वीडियो पोस्ट में देखा जा सकता है कि रामविलास पासवान कैबिनेट मंत्री के तौर पर राष्ट्रपति भवन में शपथ लेते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद हुए ट्रांजिशन में चिराग पासवान मंत्री पद की शपथ लेते हुए दिखने लगते हैं। मतलब चिराग पासवान राजनीति में ठीक अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एनिमल मूवी का गाना ‘पापा मेरी जान…’ बज रहा है।

 

लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

 

चिराग को लेकर उनके पापा के अनमोल शब्द 

वीडियो में आगे चिराग पासवान ने उन तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वह अपने पिताजी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में रामविलास पासवान की रिकॉर्डेड आवाज चल रही है। जिसमें वह कह रहे हैं- “हमें इस बात की खुशी है कि यह चिराग न सिर्फ मेरा चिराग है बल्कि इस पूरे देश और दुनिया का चिराग बन चुका है। मैं चिराग को हर बात के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

वीडियो को खूब पसंद कर रहे लोग

चिराग द्वारा शेयर किया गया इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 करोड़ लोगों ने देखा और 11 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने चिराग की तारीफ करते हुए कमेंट किया है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि बेटा हो तो ऐसा। कई अन्य लोगों ने चिराग पासवान और उनकी पार्टी को बधाई देते हुए लिखा- लोजपा रामविलास पार्टी और चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार का भविष्य सुनहरा और सुखद होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *