उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में बच्चे का अपहरण: 10 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस से शिकायत पर ब्‍लेड से रेता गला; आरोपी गिरफ्तार

बरेली में बच्चे का अपहरण: 10 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस से शिकायत पर ब्‍लेड से रेता गला; आरोपी गिरफ्तार

बरेली: जिले में एक बच्चे की अपहरण के बाद ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस वारदात को बच्चे के फुफेरे भाई ने ही अंजाम दिया। आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती में 10 लाख रुपये मांगे थे। उसे जैसे ही पता चला कि परिवार वालों ने पुलिस में रिपोर्ट की है। उसने बच्चे को मार डाला। आरोपी ने हत्या कर बच्चे के शव को विक्रमपुर थाना शाही के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के दोनों पैरों में गोली मारकर पकड़ा है।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में बाइक रिपेयर सखावत नबी अपने परिवार के साथ रहता है। 17 अगस्त की शाम 5 बजे उनका एक बेटा आहिल (10) घर के बाहर खेल रहा था। परिजनों के अनुसार, उसका फुफेरा भाई वसीम बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने साथ ले गया था। देर शाम तक जब आहिल घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस में भी गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस बीच आरोपी भी बच्चे के परिजनों के पास आया। उनके साथ मिलकर बच्चे को खोजने लगा। उसने थोड़ी देर बाद बच्चे के पिता के नंबर पर 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया वसीम

पुलिस ने आहिल की तलाश में घर के आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो एक युवक उसे ले जाते दिखा। यह युवक वसीम ही था। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर बच्चे के रिश्तेदार वसीम पुत्र नफीस का नाम सामने आया। फुटेज में वसीम, आहिल को बाइक से घटना स्थल की ओर ले जाते हुए भी देखा गया। जांच के बाद रात 1 बजे वसीम को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में आहिल के अपहरण की बात कबूल की।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वसीम अहमदाबाद में कारपेंटर का काम करता है। पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने पैसों के लालच में बच्चे का अपहरण किया। उसे जैसे ही पता चला कि बच्‍चे के परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी है तो उसने आहिल की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। शव को ग्राम विक्रमपुर थाना शाही के जंगल में तिल के खेत में छिपा दिया। पुलिस जब आरोपी वसीम को घटना में इस्तेमाल बाइक और हत्या में प्रयोग किए ब्लेड की बरामदगी के लिए मौके पर लेकर पहुंची। तो उसने झाड़ियों में खड़ी बाइक के बैग से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में वसीम के दोनों पैरों में दो गोली लगी हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से बाइक और हथियार बरामद किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *