उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

जयपुर में LPG ट्रक में घुसा केमिकल टैंकर, 2 घंटे तक फटे 200 सिलेंडर; 5 गाड़ियां जलीं

जयपुर में LPG ट्रक में घुसा केमिकल टैंकर, 2 घंटे तक फटे 200 सिलेंडर; 5 गाड़ियां जलीं

दूदू (जयपुर): जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को एक केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई और इस कारण सिलेंडर्स में ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।

इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में लगभग 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया।

जयपुर में LPG ट्रक में घुसा केमिकल टैंकर, 2 घंटे तक फटे 200 सिलेंडर; 5 गाड़ियां जलीं

 

 

NHAI तैयार करेगा हादसे की रिपोर्ट

हादसा दूदू (जयपुर) के मोखमपुरा के पास हुआ। हादसे में वहां खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया।  हादसे पर NHAI रिपोर्ट तैयार कर रहा है। हादसे के पीछे के कारणों और लापरवाही का जिक्र इस रिपोर्ट में होगा।

ढाबे पर खड़े ट्रक में घुसा टैंकर

हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।

 

ट्रक ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया है। आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल के टैंकर ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल के ट्रक के ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन एकाएक आग फैल गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुर में LPG ट्रक में घुसा केमिकल टैंकर, 2 घंटे तक फटे 200 सिलेंडर; 5 गाड़ियां जलीं

हादसे के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया

अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते पर दबाव कम करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। किशनगढ़ से रूपनगढ़ की तरफ होते हुए गाड़ियों को जयपुर की तरफ भेजा गया। वहीं, जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से ही टोंक रोड से डायवर्ट किया गया।

डीएनए टेस्ट के बाद होगी शव की पहचान

एलपीजी गैस टैंकर हादसे में जिंदा लगे व्यक्ति का शव एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। देर रात 2 बजे प्लास्टिक बैग में शव के अवशेष लाए गए। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ मृणाल जोशी ने बताया कि शव की पहचान एफएसएल-डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

हादसे के बाद राजनेताओं ने की पोस्ट

सीएम भजनलाल शर्मा

डिप्टी सीएम दीया कुमारी

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

सांसद हनुमान बेनीवाल

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *