देश-दुनिया, धर्म-कर्म, राजनीति

चारधाम यात्रा आज से, गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़

चारधाम यात्रा आज से, गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हरिद्वार: चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया के साथ बुधवार (30 अप्रैल) से शुरू हो रही है। गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंच गई है। थोड़ी देर में पूजा-अर्चना होगी। 10:57 बजे कपाट खोले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने के पहले दिन ही 10,000 लोगों के आने की संभावना है। वहीं गंगोत्री धाम में अब तक एक हजार लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। पिछले साल भारी बारिश के बाद केदारनाथ मार्ग को हुए नुकसान की वजह से यात्रा 15 दिनों से ज्यादा समय तक बाधित रही थी। इसके बावजूद 48.11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए थे। इस साल अबतक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इस बार यह आंकड़ा 60 लाख से ऊपर जाने की उम्मीद है।

धाम के पैदल रूट सुरक्षा घेरे में

यमुनोत्री के CO सुशील रावत के अनुसार, मां यमुनोत्री की उत्सव डोली आने से पहले धाम के पैदल रूट को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। 12 से लेकर 3:00 तक सबसे ज्यादा भीड़ आने का अनुमान है इसमें 5000 से ज्यादा स्थानीय लोग और करीब इतने ही बाहरी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आएंगे। धाम में लोगों की भीड़ बढ़ने पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल भी लागू किए जाने की व्यवस्था है। इसमें श्रद्धालुओं के लिए यात्रा रूट पर कई होल्डिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। यहीं से जत्थे के हिसाब से यात्रियों को धाम तक भेजा जाएगा, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति ना बने।

यमुनोत्री धाम में सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस एसडीआरएफ और LIU के जवानों के साथ-साथ 150 पुलिसकर्मी कुछ वर्दी और कुछ गैर वर्दी में भी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *