उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में उर्स-ए-रज़वी के लिए ट्रैफिक प्लान में बदलाव, बसों का भी रूट बदला

बरेली में उर्स-ए-रज़वी के लिए ट्रैफिक प्लान में बदलाव, बसों का भी रूट बदला

बरेली: बरेली की यातायात पुलिस ने शहर में 18 से 20 अगस्त तक होने वाले उर्स आला हज़रत को देखते हुए विशेष व्यवस्था लागू कर दी है। यह व्यवस्था 17 अगस्त की रात 8 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान शहर के 10 प्रमुख स्थानों झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड, विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झाड़ा, इनवर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड़ और रामगंगा तिराहा से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन केवल परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र और ट्रांसपोर्ट नगर तक ही आ पाएंगे। लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़े बाईपास से फरीदपुर होकर निकलना होगा। वहीं बदायूं जाने वाले वाहन फतेहगंज पूर्वी से दातागंज और देवचरा मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।

19 और 20 अगस्‍त को भी कई रास्‍तों पर रहेगी रोक

पुराना रोडवेज बस अड्डा बंद रहेगा उर्स के दौरान सभी रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से होगा। पुराना रोडवेज बस अड्डा बंद रहेगा। 19 और 20 अगस्त को भीड़ को देखते हुए सुबह 8 बजे से चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा के लिए भी कई मार्गों पर रोक रहेगी। पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।

शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं से आने वाली बसों की पार्किंग बिशप मंडल इंटर कॉलेज, मैथेडिस्ट इंटर कॉलेज और रेलवे यार्ड में होगी। नैनीताल रोड से आने वाली बसों को रेलवे स्टेशन के पीछे की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। दिल्ली और रामपुर से आने वाली बसों के लिए जेलर साहब का बाग और बीएल एग्रो परिसर निर्धारित किए गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *