उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के 20 जिलों में भीषण कोहरा, बारिश के आसार; बढ़ेगी और गलन

यूपी के 20 जिलों में भीषण कोहरा, बारिश के आसार; बढ़ेगी और गलन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा और देवरिया सहित 20 जिलों में शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया है। सड़कों पर 5 मीटर आगे तक नहीं दिख रहा है। लोग अलाव के पास बैठे नजर आए। गोरखपुर-बरेली में विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो कानपुर यूपी में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अयोध्या, महाराजगंज और शाहजहांपुर में कोहरे के चलते सड़क हादसे हुए। इसमें प्रेग्नेंट महिला समेत 4 की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

कई जगहों पर छिटपुट बारिश के आसार

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। तीन से चार दिनों तक पूर्वी दिशा से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव आ सकता है। कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं।

तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

  • 13 दिसंबर- पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है। हवा की स्पीड 20 किमी/घंटा तक हो सकती है।
  • 14 दिसंबर- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कोहरा रहेगा। दृश्यता 100 मीटर तक रह सकती है। कहीं-कहीं हल्की बारिश के भी आसार हैं।
  • 15 दिसंबर- पश्चिमी यूपी में हल्का कोहरा पड़ सकता है। पूर्वी यूपी में भीषण कोहरा देखने को मिल सकता है। दृश्यता शून्य से 100 मी. तक रह सकती है।

ठंड से सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से सर्दी-जुकाम, खांसी, निमोनिया के मरीज बढ़ गए हैं। सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है। ठंड-कोहरे की वजह से गेहूं और सरसों की पैदावार अच्छी होती है। हालांकि, ज्यादा ठंड या लगातार कोहरा होने पर पौधों की विकास प्रक्रिया धीमी हो जाती है। नमी के कारण फसल में फंगस, पत्ती सड़न और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *