Akhilesh Yadav Amethi Visit: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता के कर्नल सोफिया पर बयान और बलिया में बीजेपी नेता के वायरल वीडियो समेत कई मुद्दों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया. सपा चीफ अखिलेश यादव गुरुवार को निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अमेठी पहुंचे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के विषय में बोलते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जश्न जीत का होना चाहिए सीज का नहीं. हमारे देश के लिए शांति सबसे सर्वोपरि है. लेकिन इसके साथ-साथ हमारे बहुत सारे मसलों में दूसरे देश हस्तक्षेप ना करें वही हमारे देश और हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान रही है. अखिलेश यादव ने कहा संप्रभुता हमारी सबसे बड़ी और सबसे पहली पहचान रही है. जहां हम शांतिप्रिय देश हैं वहीं हम सारे देश की संप्रभुता के लिए उतना ही चिंतित हैं जितना समय-समय पर शांति के लिए चिंतित रहते हैं.
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अब दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे. दोबारा चूक नहीं होगी, चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. हमारी सुरक्षा और हमारे इंतजाम इतनी बेहतर हो की दोबारा ऐसी चूक कभी ना. इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा न केवल मध्य प्रदेश से उजागर हुआ है. बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है. जो लोग सोशल मीडिया पर हैं वह मुझसे बेहतर समझते होंगे.