CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम को जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम में कुल 93.66 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। स्टूडेंट्स अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कैस करें चेक
-
-सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
-
-इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
-
-इसके बाद स्टूडेंट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
-
-इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा।
-
-अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।
-
-आखिरी में स्टूडेंट्स एक प्रिंटआउट ले लें।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी शुभकामनाएं
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया, “सीबीएसई की बारहवीं और दसवीं की परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले मेरे सभी युवा मित्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई।” “यह कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता के फल का आनंद लेने और उसे संजोने का क्षण है। सभी अगली पीढ़ी के नेताओं को खुशहाल, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”
कैसा रहा इस बार 10वीं का रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वर्ष छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.00% रहा। वहीं, छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.63% रहा।