बरेली: शहर में वक्फ की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा करने की साजिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि मीरा की पैठ निवासी महिला निशा की पुश्तैनी संपत्ति पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने का प्रयास किया गया। पीड़ित निशा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से की, जिसके बाद बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता निशा ने बताया कि वक्फ संख्या 189 की जमीन, जिस पर उनका परिवार हकदार है, उस पर सात दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मोहल्ले का ही नदीम उर्फ पप्पू सामने आया और खुद को वक्फ का मुतवल्ली बताने लगा। उसने दावा किया कि वक्फ बोर्ड ने निर्माण की अनुमति दी है।
वक्फ बोर्ड ने बताया आदेश फर्जी
निशा ने इस दावे की हकीकत जानने के लिए वक्फ बोर्ड से सूचना अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी। बोर्ड की ओर से साफ कहा गया कि उन्होंने कोई आदेश या अनुमति जारी नहीं की है। इस जवाब के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी नदीम ने फर्जी आदेश तैयार करके जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया था।
निशा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा कि उनकी परदादी मुसम्मात इदो इस वक्फ की वक्फकर्ता थीं। लिहाजा परिवार की सहमति के बिना कोई भी मुतवल्ली नियुक्त नहीं हो सकता। आरोप है कि नदीम लंबे समय से इस संपत्ति पर नजर गड़ाए हुए था और कई बार कब्जा करने की कोशिश कर चुका है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के आदेश बारादरी थाने की पुलिस को दिए। पुलिस ने आरोपी नदीम उर्फ पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।