उत्तर प्रदेश

लखनऊ में कार ने सड़क किनारे सो रहे चार लोगों को कुचला, दो की मौत

लखनऊ में कार ने सड़क किनारे सो रहे चार लोगों को कुचला, दो की मौत

लखनऊ: राजधानी में टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर हैं। टायर फटने पर एसयूवी टाटा सूमो बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त स्पीड 100 से ज्‍यादा थी। आखिरी में लोहे के पोल से टकराने पर रुकी।

हादसा मंगलवार देर रात 1 बजे हसनगंज इलाके के नदवा रोड पर हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।

सीसीटीवी के जरिए की जा रही ड्राइवर की पहचान

हसनगंज इंस्पेक्टर डीके सिंह ने कहा कि सीसीटीवी और गाड़ी के नंबर (UP 32 EL 4582) से ड्राइवर की पहचान की जा रही है। हादसे वक्त आरोपी नशे में था या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। एक की उम्र 20 और दूसरे की 40 साल है।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त कार की स्पीड बहुत अधिक थी। ऐसे में टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर गई और सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोग गाड़ी के नीचे दब गए थे। हम लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *