उत्तर प्रदेश, राजनीति

हापुड़ में पिता और दो बेटियों समेत पांच को कैंटर ने रौंदा, सभी पहिए के नीचे दबे

हापुड़ में पिता और दो बेटियों समेत पांच को कैंटर ने रौंदा, सभी पहिए के नीचे दबे

हापुड़: हापुड़ जिले में बेकाबू कैंटर ने एक बाइक सवार पर पांच लोगों को कुचल दिया। सभी की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में पिता, दो बेटियां और एक भतीजा शामिल हैं। सभी बुधवार रात स्विमिंग पूल से नहाकर घर लौट रहे थे। हाफिजपुर में रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सभी लोग 10 फीट उछलकर सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार कैंटर सभी को रौंदते हुए मौके से भाग गया।

मृतक की भतीजी ने पुलिस को बताया कि दो बाइक और एक स्कूटी से कुल 9 लोग स्विमिंग पुल में नहाने गए थे। वहीं पर चाचा और उनके साले ने बहुत ज्यादा शराब पी ली। दोनों ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। लौटते समय चाचा की बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसा जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मेरठ हाईवे की सर्विस लेन पर हाफिजपुर थाना के पड़ाव गांव के पास हुआ।

पढ़िए पूरा मामला

सिटी कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा निवासी दानिश (35), उनकी पत्नी रेशमा, बड़ी बेटी मायरा (10), छोटी बेटी समायरा (7), भतीजा समर (8), साला शहजादे, उसकी पत्नी अरिता, पड़ोसी वकील की बड़ी बेटी इंशिया, छोटी बेटी अरीबा और बेटा माहिम (9) घर से 20 किलोमीटर दूर मिठ्ठेपुर गांव के एक निजी स्कूल के स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। सभी बुधवार शाम 4:30 बजे दो बाइक और एक स्कूटी से रवाना हुए थे।

स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान दानिश और उसके साले शहजादे ने जमकर शराब पी ली। रात में सभी लौट रहे थे। दानिश की बाइक पर उसकी दोनों बेटियां, भतीजा और पड़ोसी वकील का बेटा बैठे हुए थे। दूसरी बाइक पर शहजादे और उसकी दानिश की पत्नी रेशमा बैठे थे। स्कूटी को शहजादे की पत्नी अरिता चला रही थी, जिसके पीछे इंशिया और अरीबा बैठी थीं।

कैंटर ने बाइक को मार दी टक्‍कर

रात 10:30 बजे मेरठ हाइवे की सर्विस लेन पर हाफिजपुर थाना के पड़ाव गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने दानिश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी 10 फिट तक हवा में उछले और फिर कैंटर के पहिए के नीचे आ गए। कैंटर चालक उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को स्थानीय देवनंदनी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *