देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। सुबह आज 9:30 बजे योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया। यहां से वह हेलिकॉप्टर के माध्यम से यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे। यहां मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। साथ ही तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पौधे भी लगाएंगे। महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1887364691351249034
कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। यहां वह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके गांव पंचूर में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। गुरुवार शाम को योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी की शादी समारोह में भी शामिल होंगे। उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी मां से मिलने पहुंचे थे ऋषिकेश एम्स
मां की तबीयत खराब होने पर सीएम योगी 8 महीने पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वह करीब 20 मिनट मां के साथ रहे। उनका हाल-चाल पूछा। एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली थी। सीएम की मां सावित्री देवी (85) आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स में भर्ती थीं।