आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के सगे भाई उमेश कुमार (61) का आगरा जिला अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। इस घटना से मंत्री परिवार समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर उमेश कुमार को अचानक बेचैनी और पेट में तेज दर्द महसूस हुआ। हालत गंभीर लगने पर वे अकेले ही स्कूटर से आगरा जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों को अपनी समस्या बताई, जिसके बाद प्राथमिक जांच की गई। ब्लड प्रेशर की जांच में रीडिंग अधिक आने पर डॉक्टरों ने ईसीजी और खून की जांच कराने की सलाह दी।
जांच के दौरान बिगड़ी हालत
उमेश कुमार ने अस्पताल के भूतल पर ईसीजी कराई, जिसमें उस समय हार्ट अटैक के स्पष्ट संकेत नहीं मिले। इसके बाद वे खून की जांच कराने के लिए संबंधित कक्ष के बाहर लाइन में खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत और बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल स्टाफ और मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे। हालांकि, प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।