फतेहाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में दिल्ली से लखनऊ जा रही यात्री बस तेज रफ्तार से आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई। चालक का शव बस की केबिन में फंस गया। हादसे में छह यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना थाना फतेहाबाद इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर 32 की है। रात तकरीबन तीन बजे 30 सवारियों से भरी बस संख्या PB 13 AR 8600 दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी, रास्ते में संभवत चालक को झपकी आने के चलते वह आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।
पुलिस ने सुचारू करवाया ट्रैफिक
हादसा इतना भीषण था कि बस की चालक केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, बस चला रहे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक का शव केबिन में फंस गया, हादसे में बस में बैठी तकरीबन 6 सवारियां घायल हुई है, जिन्हें मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम और फतेहाबाद पुलिस ने उपचार हेतु फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवा कर एक्सप्रेसवे को सुचारू रूप से चालू कराया है।