Brajesh Pathak: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकारी अस्पतालों में लापरवाही बरतने वाले चिकित्साधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। 17 चिकित्साधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये डॉक्टर लंबे समय से ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित पाए गए थे। मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले चार चिकित्साधिकारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
17 चिकित्साधिकारियों द्वारा लंबे समय से अपने चिकित्सकीय उत्तरदायित्व से विरत रहने एवं चिकित्सकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं –
1. चिकित्साधिकारी, प्रा०स्वा०केंद्र…— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 12, 2026
वहीं, स्थानांतरण के बाद नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने वाले डॉ. गजेंद्र सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। बीकेटी ट्रामा सेंटर के चार चिकित्साधिकारियों से कार्य में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा, तीन चिकित्साधिकारियों को लापरवाही पर चेतावनी जारी की गई है।
चिकित्सा अधीक्षक सहित विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात 04 चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने व रोगियों के उपचारों लापरवाही करने तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने हेतु –
1. चिकित्साधिकारी, रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ,…— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 12, 2026
उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कार्य में लापरवाही के मामलों में पांच चिकित्साधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकने के साथ परनिंदा दंड दिया गया है। वहीं, क्रय नीति के विपरीत दवा खरीदने के दोषी पाए गए दो चिकित्साधिकारियों की पेंशन में 10 प्रतिशत कटौती के निर्देश दिए गए हैं।