उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम योगी से मिले बृजभूषण सिंह के दोनों बेटे, प्रतीक के मंत्री बनने की दावेदारी

सीएम योगी से मिले बृजभूषण सिंह के दोनों बेटे, प्रतीक के मंत्री बनने की दावेदारी

लखनऊ: गोंडा के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दोनों बेटे प्रतीक और करण सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह भी सीएम से मिले थे। पूर्व सांसद के परिवार की एक हफ्ते में दूसरी बार योगी से मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, बृजभूषण के बड़े बेटे विधायक प्रतीक भूषण सिंह आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनना चाहते हैं। सीएम योगी की सहमति के बिना प्रतीक का मंत्री बनना संभव नहीं है। वहीं, योगी और बृजभूषण की राजनीतिक अदावत का नुकसान न केवल राजनीति बल्कि व्यापार में भी बृजभूषण के परिवार को हो रहा है।

करण को लेकर पहुंचे प्रतीक

बृजभूषण शरण सिंह खुद यह कह चुके हैं कि उनके बड़े बेटे प्रतीक की तुलना में छोटे बेटे एवं सांसद करण भूषण सिंह के योगी से ज्यादा अच्छे रिश्ते हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रतीक भूषण करण को साथ लेकर मुलाकात करने पहुंचे। फोटो में भी मुख्यमंत्री करण से ही संवाद करते नजर आ रहे हैं।

सीएम योगी से मिले बृजभूषण सिंह के दोनों बेटे, प्रतीक के मंत्री बनने की दावेदारी

प्रतीक बोले- कोई पॉलिटिकल चर्चा नहीं हुई

विधायक प्रतीक भूषण ने सीएम योगी से मुलाकात को लेकर कहा कि कोई पॉलिटिकल चर्चा नहीं हुई। अयोध्या और देवीपाटन मंडल से संबंधित लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में हम लोग शामिल हुए थे। इसके बाद में हम दोनों भाइयों ने सीएम से मुलाकात की थी। सीएम योगी से ढेमवा घाट संपर्क मार्ग बनाए जाने की मांग की है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार ने फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोबारा रिश्ते ठीक रखने के लिए सारी ताकत लगा दी है। पुरानी यादों और नई पीढ़ी के प्रयासों से हो रही इन मुलाकातों के पीछे गोंडा और देवीपाटन का सियासी और आर्थिक गणित है। फिलहाल, लगातार हो रही इतनी मुलाकातों से इतना तो तय की बृजभूषण और योगी के रिश्तों के मध्य जमी बर्फ पिघलने लगी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *