देश-दुनिया, राजनीति

Bomb Threat: BSE को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- तीन बजे विस्फोट…

Bomb Threat: BSE को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा- तीन बजे विस्फोट...

Breaking News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बीएसई को कॉमरेड पिनाराई विजयन के नाम की आईडी से ई-मेल भेजा गया। इसमें लिखा गया कि इमारत में चार आईईडी और आरडीएक्स लगाए गए हैं। करीब तीन बजे इमारत में विस्फोट होगा। सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज पहुंचकर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को एक ई-मेल भेजा गया। कॉमरेड पिनाराई विजयन नाम के एक आईडी से आए ई-मेल में दावा किया गया कि दोपहर तीन बजे विस्फोट करने के लिए इमारत में चार आरडीएक्स और आईईडी लगाए गए हैं। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और पुलिस ने परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1944974571808932292

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *