Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल हुए. इस ग्लोबल इवेंट में बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि वह खुद को कोई महान एक्टर नहीं मानते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार जब वह स्क्रीन पर रोते हैं, तो दर्शक उन पर हंसने लगते हैं. हालांकि, भाईजान के फैंस ने उनकी इस बात से इनकार किया. रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सलमान खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में सलमान खान अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात करते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं, ‘इस जनरेशन से तो एक्टिंग ही चली गई है. तो मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बहुत ही कमाल का एक्टर हूं. आप मुझे कुछ भी करते हुए पकड़ सकते हैं, लेकिन एक्टिंग करते हुए नहीं पकड़ सकते. वो मुझसे होती ही नहीं. जैसा फील होता है, वैसा करता हूं. बस यही है.’
सलमान खान ने अपनी एक्टिंग का उड़ाया मजाक
जब होस्ट ने पूछा कि क्या सलमान खान ने सही कहा है, तो ऑडियंस ने एकमत होकर इस पर असहमति जताई. इसके बाद सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘कभी-कभी जब मैं रोता हूं, तो मुझे लगता है कि आप लोग मुझ पर हंस देते हो.’ इस पर फैंस ने एक साथ कहा कि ‘नहीं, नहीं, हम भी आपके साथ रोते हैं.’
‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में सलमान खान
बताते चलें कि इन दिनों सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह एक वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी साल 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ पर आधारित है. फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लखिया कर रहे हैं. इसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम रोल में दिखेंगी.