संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बीएलओ की सोते-सोते मौत होने की खबर सामने आई है। यहां थाना नखासा क्षेत्र के गांव चौकुनी में सोमवार सुबह एक सहायक BLO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो अमरोहा की तहसील हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर में प्रधानाध्यापक थे और बूथ संख्या 226 पर सहायक बीएलओ के रूप में नियुक्त थे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के करीब 4 बजे अरविंद कुमार की पत्नी प्रतिभा रोज की तरह उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी अरविंद नहीं उठे तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। इसके बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों को सूचना दी गई। जांच-पड़ताल के दौरान अरविंद की मौत की पुष्टि होते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई।
जीजा बोले- SIR काम का था प्रेशर
मृतक सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) के जीजा और साथी लाल सिंह ने बताया कि इनकी SIR सहायक में ड्यूटी लगी हुई थी, उसको लेकर दबाव था। प्रेशर पड़ा, अर्जेंट काम चाहिए, जिससे वह तनाव में चल रहे थे। ड्यूटी अमरोहा जिले के फय्याज नगर में लगी हुई थी। मैं भी बीएलओ हूं और इनकी मेरे साथ ड्यूटी लगी थी। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे चुनाव आयोग ज्ञानेश प्रकाश जी ने अब समय बढ़ाया है, यही पहले कर देते तो इस तरह की घटना नहीं होती।
बता दें कि अरविंद अपने पीछे पत्नी प्रतिभा और दो छोटे बच्चों, 13 वर्षीय बेटी गरिमा और 10 वर्षीय बेटा लविश को छोड़ गए हैं। दोनों बच्चे अमरोहा के गांव ढ़वारसी स्थित वेदांत स्कूल में पढ़ाई करते हैं। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
पुलिस को शिकायत का इंतजार
मामले की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गई है। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गांव में अचानक हुई इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। फिलहाल, पुलिस औपचारिक शिकायत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी।
बताते चलें कि प्रदेश में अब तक आठ BLO की मौत हो चुकी है। इनमें 3 BLO ने सुसाइड किया, तीन की हार्ट अटैक से, एक की ब्रेन हेमरेज से और संभल की मौत में बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।