Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में बिजली विभाग बेचा जाएगा और जनता को निजी कंपनियों का भारी-भरकम बिल चुकाना होगा। बीजेपी राज में बिजली उत्पादन, पारेषण या वितरण में कोई तरक्की नहीं हुई है। जब जनता विरोध करती है तो भाजपाइयों को कोई जवाब देते नहीं बनता। अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार है। अघोषित कटौती हो रही है। धान की रोपाई का समय चल रहा है। लेकिन किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। छोटे शहरों और गांवों में बिजली की स्थिति बेहद खराब है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिजली मंत्री इसीलिए बनाया है, ताकि विभाग अपने करीबियों को बेचना आसान हो जाय। समाजवादी सरकार में एटा, कानपुर देहात, ललितपुर और पनकी समेत कई जिलों में पॉवर प्लांट लगाए गए, लेकिन भाजपा सरकार ने बिजली उत्पादन और आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने देश एवं प्रदेशवासियों को सावन के पावन महीने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल मिलता है।