Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि बिहार का मछुआ समाज अब पूरी तरह जागरूक हो चुका है और वह अपने हित-अहित के साथ-साथ अनुसूचित जाति आरक्षण के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगा। डॉ. निषाद ने कहा कि मछुआ समाज जानता है कि उसके आरक्षण से जुड़ा मुद्दा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हल कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मछुआ समाज अब किसी के बहकावे में नहीं आएगा और भटकने का काम नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को बिहार की जनता ने हमेशा पसंद किया है। बिहार में विकास, स्थिरता और सुशासन की दिशा में जनता का विश्वास इस बार भी NDA के पक्ष में रहेगा। डॉ. निषाद ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मछुआ समाज और अन्य वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किए हैं, वह अभूतपूर्व हैं। उन्होंने सभी जाति और धर्म के लोगों से अपील की कि वे विकास के नाम पर, देश और प्रदेश की प्रगति के लिए मतदान करें।