उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, सोशल मीडिया, स्पेशल स्टोरी

ट्रेन के मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर, 25 मई तक इस रूट की ट्रेनें कैंसिल

Railway Recruitment: रेलवे में अपरेंटिस भर्ती, 3 हजार से ज्यादा वैकेंसी

Train Cancelled List: भारत में कई राज्यों में इन दिनों बहुत गर्मी पड़ रही है. गर्मियों के इस मौसम में लोग राहत पाने के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं. घूमने जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा होता है. लेकिन कई बार ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. कई बार ट्रेनें कैंसिल भी की जाती है. जैसा कि मई के महीने में भी हुआ है. अगर आप भी कुछ दिन में ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं, तो यह खबर पढ़ लें.

रेलवे ने कैंसिल की इतनी ट्रेनें

बता दें दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में डेवलेपमेंट वर्क्स किए जा रहे हैं. और इन कामों की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. जिनमें 14 ट्रेनें रद्द हुईं हैं. तो वहीं तीन ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया. इसके अलावा चार ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट हुई हैं. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें जानकारी

यह ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • -20 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

  • -19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

  • -ट्रेन नंबर 68095/68096 मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू कैंसिल रहेगी.

  • -ट्रेन नंबर68101/68102 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू कैंसिल रहेगी.

  • -ट्रेन नंबर  68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू कैंसिल रहेगी.

  • -ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू कैंसिल रहेगी.

  • -ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू समेत कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

बदले गए रूट से चलेंगी यह ट्रेनें

  • -टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 25 मई को चांडिल, गुंडलविहार, मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक चलाई जाएगी.

  • -25 मई को  ट्रेन नंबर 18627 और ट्रेन नंबर 118628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होते हुए चलाया जाएगा.

शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की जानकारी

  • -20 मई को ट्रेन नंबर 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू का परिचालन (अप और डाउन) गरबेटा स्टेशन तक होगा.

  • -20 मई को ट्रेन संख्यानंबर18023/18024 खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन (अप और डाउन) आद्रा स्टेशन तक होगा.

  • -19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन (अप और डाउन) आद्रा स्टेशन तक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *