अहमदाबाद: राहुल गांधी गुजरात में पार्टी की जड़ें मजबूत करने के मिशन के तहत दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। 2027 विधानसभा चुनाव से पहले वे कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल का दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल खड़े किए।
मुझे बुलाया तक नहीं गया
मुमताज पटेल ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी कार्यकर्ताओं और छोटे नेताओं का ख्याल नहीं रखते हैं। आप मुझे ही देख लीजिए, आगे बढ़ने ही नहीं दिया रहा। दो दिनों से राहुल गांधी गुजरात में हैं, लेकिन मुझे बुलाया तक नहीं गया। पार्टी में मेरे पास कोई पद नहीं है।
कांग्रेस में कोई डायरेक्शन देने वाला नहीं
मुमताज पटेल ने कहा कि गुजरात में इतने सालों से बीजेपी की सरकार है, वहां के हालात ऐसे बन गए हैं कि बिना बीजेपी के साथ कांग्रेस के नेता भी आगे नहीं बढ़ पाते। कांग्रेस के बड़े नेता अगर छोटे नेताओं का ध्यान नही रखेंगे तो वे क्या करेंगे? कांग्रेस में कोई डायरेक्शन देने वाला नहीं है।
राहुल गांधी को ग्राउंड रियलिटी से रखा जाता है दूर
मुमताज पटेल ने दावा किया कि राहुल गांधी को ग्राउंड रियलिटी से दूर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो पार्टी को आगे नहीं बढ़ने दे रहे। ऐसे लोगों की तादाद 30-40 नहीं 400 भी हो तोसबको ढूंढ कर सामने लाया जाए। ऐसे लोग लोग पार्टी की नैया डुबो रहे हैं।
अहमद पटेल के गुजरने के बाद पार्टी का हाल देख लीजिए
मुमताज पटेल ने कहा-मेरे पिता अहमद पटेल पर पार्टी के ही कुछ लोग आरोप लगाते थे कि इनकी गुजरात में बीजेपी से सैटिंग है, लेकिन आज मैं कहना चाहूंगी कि बहुत कम सीटों के अंतर से कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई थी। उनके जाने के बाद पार्टी का हाल देख लीजिए। अहमद पटेल जब जिंदा थे तब लोकसभा की सीटे भी कांग्रेस की गुजरात से आई थी लेकिन उनके जाने के बाद हाल देख लीजिए।