Jailer 2 Movie Update: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिनमें से एक ‘जेलर 2’ भी है। फिल्म में फैंस रजनीकांत को एक बार फिर से पहले भाग की तरह मुथुवेल पांडीयन के किरदार में देखे सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जेलर 2’ की शूटिंग अगले हफ्ते में शुरू होने वाली है। फिल्म की टीम पहले चेन्नई में शूटिंग करेगी। उसके बाद गोवा और तमिलनाडु के थेनी में आगे की शूटिंग की जाएगी।
कई बड़े सितारे आ सकते हैं नजर
फिल्म में रजनीकांत के साथ कई और बड़े नामों की भी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ अभिनेता शिवराज कुमार फिल्म में विशेष भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। निर्माताओं की तरफ से भी इसको लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
‘जेलर 2’ के अलावा, रजनीकांत के पास ‘कुली’ नाम की एक और बड़ी फिल्म भी है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। हाल ही में ‘जेलर 2’ का एक टीजर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में एक बार फिर से अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत सुनने को मिलेगा। वहीं, फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार करने वाले हैं। फिल्म सिनेमाघरों में कब तक दस्तक देगी इस बात का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।